Jaunpur : शादी के बन्धन में बंधकर थाने पहुंचे प्रेमी युगल

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते माह घर से भागे प्रेमी-युगल मन्दिर में शादी रचाकर थाने पर हाजिर हुये। गौरतलब है कि मामले में लड़की के स्वजन द्वारा गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था। वहीं गुमशुदगी का मामला दर्ज कराने के उपरान्त लड़की के परिजनों द्वारा आनलाइन शिकायत दर्ज करायी कि उसकी बेटी को गांव का ही कालिका प्रसाद बिन्द सोनू बहला फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत के क्रम में लड़के के पिता नन्दलाल पर भी लड़की को भगाने में सहयोग करने का आरोप लगाया गया था। मामले में उपनिरीक्षक इश्तियाक द्वारा की गई कार्रवाई के उपरांत प्रेमी-युगल को थाने में हाजिर होना पड़ा। पुलिस द्वारा दोनों के परिजन को थाने बुलाया गया। दोनों पक्ष के परिजन की मौजूदगी में में लड़की ने बताया कि हम आपस में प्रेम करते हैं और अपनी मर्जी से चौकियां धाम देवी मन्दिर में शादी करके हम दोनों शादी के बन्धन में बंध चुके हैं। मामले में पुलिस दोनों पक्ष के परिजन व उपस्थित अन्य लोगों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराने के उपरान्त शादी के बन्धन में बंधे प्रेमी युगल को छोड़ दिया।


0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم