जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजित किया। रोटरी के सदस्यों एवं संस्थाध्यक्ष श्याम वर्मा ने रात्रि के 11 बजे घरों से बाहर निकलकर जरूरतमंदों की तलाश की और उन्हें कंबल वितरित किया। वहीं किरतपुर, मुसहर बस्ती में भी जरूरतमंद महिलाओं को कंबल दिया। संस्थाध्यक्ष श्याम वर्मा ने बताया कि इस पुनीत कार्य में रोटरी क्लब के सदस्यों का उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त हुआ, जिससे गरीबों को राहत मिल रही है और उनके चेहरों पर मुस्कान आ रही है। उन्होंने कहा कि अपनी गरीबी के कारण ठंड से ठिठुर रहे लोगों को कंबल वितरण कार्य से हम सभी को आंतरिक संतुष्टि मिली। आयोजन को सफल बनाने में रोटरी क्लब के सदस्य संजय जायसवाल, विवेक सेठी, विशाल गुप्ता, रविकांत जायसवाल, राजीव साहू, अनिल गुप्ता, श्याम बहादुर सिंह, सुजीत अग्रहरि, डॉ एसके सिंह, आरएन सिंह, डॉ बृजेश, अमित गुप्ता, आशीष गुप्ता, नवीन सिंह, मिथिलेश अग्रहरि और डॉ सिद्धार्थ सिंह की अहम भूमिका रही। संस्था सचिव शिवांशु श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Jaunpur : कंबल वितरित करना पुनीत कार्य : श्याम
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق