गौराबादशाहपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने मंगलवार को धर्मापुर ब्लाक परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कस्तूरबा की बालिकाओं से वार्ता भी की। बालिकाओं को खेलने के लिये बैडमिंटन वितरित किया। साथ ही किसी भी समस्या को लेकर तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही। इसके बाद एसपी ने गौराबादशाहपुर थाना का निरीक्षण किया। एसपी ने थाना परिसर की साफ सफाई, मेस, बैरक और अभिलेखों का निरीक्षण किया। उन्होंने बाउंड्रीवाल पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस दौरान सीओ केराकत अजीत रजक, बीडीओ कृष्णमोहन यादव, वार्डेन शशिरानी, एसओ फूलचंद्र पांडेय, कस्बा चौकी इंचार्ज रवि प्रकाश आदि मौजूद रहे।
Jaunpur : छात्राओं से बोले एसपी, कोई समस्या हो तो तुरंत करो फोन
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق