Jaunpur : ​प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी कराने वाले को करें चिन्हित : डीएम

पुरुष नसबंदी में दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करें
जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की हुई बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा की और निर्देशित किया कि जिन ब्लॉकों के स्तर पर पेंडेंसी है उसे खत्म करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन सीएचसी पर संस्थागत प्रसव की संख्या कम है वहां की समीक्षा की जाए और आशाओं के द्वारा प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी कराने वाले को चिन्हित किया जाए। टीकाकरण की समीक्षा के दौरान सिरकोनी की प्रगति खराब मिली जिस पर प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए गए और एमओआईसी को निर्देश दिया कि सुधार लाए।
परिवार नियोजन की समीक्षा करते हुए सीएमएस को निर्देश दिया कि पुरुष नसबंदी में दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करें। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इस योजना में लापरवाही न बरती जाए और सभी एमओआईसी इस बात का ध्यान अवश्य रखें। इस योजना के खराब प्रगति वाले एमओआईसी खुटहन, रामनगर और सुजानगंज को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए। 70 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि अभियान चलाकर प्रति ब्लॉक 200 कार्ड बनाते हुए इस कार्य में प्रगति लाए अन्यथा की स्थिति में वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा। अच्छा कार्य करने वाले पंचायत सहायक, आयुष्मान मित्र, सीएससी प्रभारी को ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया जाए।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत एलबेंडाजोल दवाई खिलाए जाने पर विस्तार से चर्चा हुई और निर्देश दिए कि संबंधित विभाग समन्वय करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाए। टीबी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि अधिक की संख्या में निःक्षय मित्र बनाए जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा टी.बी. मरीजों के समुचित व्यवस्था के लिए निःक्षय पोषण योजना के तहत समुचित धनराशि दी जा रही है लेकिन उनके प्रति संवेदनशीलता दिखाने की जरूरत है। उन्होंने सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधिगणों, उद्यमियों आदि से अपील किया कि अधिक से अधिक लोग टीबी मरीजों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए निःक्षय मित्र बने, जिससे जनपद को टीवी मुक्त कराए जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 119 कुष्ठ रोगियों की पहचान हुई है जिनका इलाज चल रहा है उन मरीजों को मुख्यमंत्री की प्रेरणा से ठंड के दृष्टिगत बचाव के लिए जिलाधिकारी द्वारा सीएसआर फंड के माध्यम से कंबल वितरित किए जाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों को कुष्ठ रोग के भेदभाव को समाप्त करने तथा जागरूकता उत्पन्न करने तथा भ्रांतियों को समाप्त करने हेतु अपना संपूर्ण योगदान देने हेतु शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित एमओआईसी, अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم