Navi Mumbai : अंतिम समय में जो जैसी इच्छा होती है वैसा ही जन्म होता है : डॉ. कौशलेंद्र महराज

नवी मुम्बई। गुरुदास सेवा समिति द्वारा संचालित वीबीएस एंड जूनियर कालेज के बच्चों ने अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर कोपरखैरणे सेक्टर 2 में श्रीराम लला की मनमोहक झांकी निकाली। वीबीएस एंड जूनियर कालेज से निकली झांकी सेक्टर 2, 3, 4 से होते हुए आदर्श होटल के पास पहुंची। झांकी का समापन विद्यालय पहुंचने पर हुआ। छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रिंसिपल साधना सिंह, मुख्याध्यापिका जयमाला पाटिल, शिक्षक शिवांशु गुप्ता, जितेश स्वामी, संजय मोरे, शिक्षिका अंजली दुबे, भाग्य श्री, निशा कुमारी, सोनम मंजू, रोशनी, सुचिता, वर्षा, धनश्री, संगीता सहित अन्य शिक्षक एवं अभिभावक शामिल हुए।


0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم