पहली घटना में झारखंड से 11 दर्शनार्थियों को लेकर निकली सूमो जे एच 02 ए एक्स 1652 काशी विश्वनाथ दर्शन के बाद राम लला का दर्शन करने अयोध्या जा रही थी। रात लगभग डेढ़ बजे के करीब सरोखनपुर गांव स्थित अंडर पास पुल से 200 मीटर आगे बढ़ी थी, कि किसी अज्ञात बड़े वाहन ने बगल से टक्कर मार दी। हादसे में सूमो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन महिला, एक पुरुष व एक लगभग 5 वर्षीय बच्चा था। 60 वर्षीया कांति देवी, 20 वर्षीय नितेश निवासी कटसारा शूल झारखंड व चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुटकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। इसी बीच सवा दो बजे के करीब अंडर पास पुल के ऊपर बिहार से चावल लादकर बरेली जा रही ट्रेलर में काशी विश्वनाथ से दर्शन कर अयोध्या की तरफ जा रही तेज रफ्तार बस घुस गई। जिसके चलते बस चालक (35) सोनू सिंह पुत्र पूरन लाल निवासी पी 3/420 सुल्तानपुरी, नई दिल्ली व उसकी बड़ी बहन (38) बेबे तथा उसकी 65 वर्षीया दादी की मौत हो गई। बस में सवार घायलों में बबली (46), सुभाष (50), दिनेश (39), रंजीत (40), दिनेश (55), कविता (45), हरिश्चंद्र (61), भगवान सिंह (58), मायावती (55), हेमचंद्र (55), गीता (55), किशोरीलाल (60), लक्ष्मी (32), सुरेश (55), सुशीला (60), सरस्वती (55), आशीष (30), शकुंतला (54), सुशीला (65), रामवती (60), राधा (70), गीतांजलि (31), तारा (65), कमलेश (50), मंशा (48), हरिश्चंद्र (61) व मीना (65) सभी निवासी मोहल्ला मादीपुर नई दिल्ली के हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीन बसों में सवार लगभग डेढ़ सौ दर्शनार्थी दिल्ली के मादीपुर मोहल्ले से 15 फरवरी की रात दर्शन- पूजन के लिए निकले। जहां 16 फरवरी की शाम चित्रकूट पहुंचकर दर्शन पूजन किया। इसके बाद 17 फरवरी की शाम प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में अमृत स्नान किया। प्रयागराज से चलकर 19 की सुबह काशी पहुंचे जहां बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। यहां से सभी दर्शनार्थी करीब 10 बजे रात में अयोध्या जाने के लिए निकले। सबसे आगे चल रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीएम योगिता सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अन्य यात्रियों को आवश्यक सुविधा मुहैया कराया।
पहली घटना में झारखंड से 11 दर्शनार्थियों को लेकर निकली सूमो जे एच 02 ए एक्स 1652 काशी विश्वनाथ दर्शन के बाद राम लला का दर्शन करने अयोध्या जा रही थी। रात लगभग डेढ़ बजे के करीब सरोखनपुर गांव स्थित अंडर पास पुल से 200 मीटर आगे बढ़ी थी, कि किसी अज्ञात बड़े वाहन ने बगल से टक्कर मार दी। हादसे में सूमो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन महिला, एक पुरुष व एक लगभग 5 वर्षीय बच्चा था। 60 वर्षीया कांति देवी, 20 वर्षीय नितेश निवासी कटसारा शूल झारखंड व चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुटकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। इसी बीच सवा दो बजे के करीब अंडर पास पुल के ऊपर बिहार से चावल लादकर बरेली जा रही ट्रेलर में काशी विश्वनाथ से दर्शन कर अयोध्या की तरफ जा रही तेज रफ्तार बस घुस गई। जिसके चलते बस चालक (35) सोनू सिंह पुत्र पूरन लाल निवासी पी 3/420 सुल्तानपुरी, नई दिल्ली व उसकी बड़ी बहन (38) बेबे तथा उसकी 65 वर्षीया दादी की मौत हो गई। बस में सवार घायलों में बबली (46), सुभाष (50), दिनेश (39), रंजीत (40), दिनेश (55), कविता (45), हरिश्चंद्र (61), भगवान सिंह (58), मायावती (55), हेमचंद्र (55), गीता (55), किशोरीलाल (60), लक्ष्मी (32), सुरेश (55), सुशीला (60), सरस्वती (55), आशीष (30), शकुंतला (54), सुशीला (65), रामवती (60), राधा (70), गीतांजलि (31), तारा (65), कमलेश (50), मंशा (48), हरिश्चंद्र (61) व मीना (65) सभी निवासी मोहल्ला मादीपुर नई दिल्ली के हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीन बसों में सवार लगभग डेढ़ सौ दर्शनार्थी दिल्ली के मादीपुर मोहल्ले से 15 फरवरी की रात दर्शन- पूजन के लिए निकले। जहां 16 फरवरी की शाम चित्रकूट पहुंचकर दर्शन पूजन किया। इसके बाद 17 फरवरी की शाम प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में अमृत स्नान किया। प्रयागराज से चलकर 19 की सुबह काशी पहुंचे जहां बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। यहां से सभी दर्शनार्थी करीब 10 बजे रात में अयोध्या जाने के लिए निकले। सबसे आगे चल रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीएम योगिता सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अन्य यात्रियों को आवश्यक सुविधा मुहैया कराया।
إرسال تعليق