जौनपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य शाहिद जमाल ने बताया कि जनपद के मत्स्य पालन/व्यवसाय हेतु इच्छुक व्यक्तियों के लिये वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं हेतु आनलाइन आवेदन के लिये विभागीय पोर्टल 15 फरवरी तक जन सामान्य के लिए खोला गया था। पुनः संदर्भित योजना में आवेदन करने की तिथि 22 से 28 फरवरी तक की गयी है। लाभ प्राप्त करने के लिए परियोजना सम्बन्धित विस्तृत जानकारी पात्रता एवं गाइडलाइन विभागीय पोर्टल एवं विभागीय वेबसाइट पर प्रर्दशित है। इसके अलावा जनपदीय कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण द्वितीय तल विकास भवन जौनपुर से किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त की जा सकती है। आवेदन विभागीय वेबसाइट पर 28 फरवरी तक किया जा सकता है।
Jaunpur : परियोजनाओं में लाभ के लिये 28 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق