Jaunpur : ​नाबालिग छात्रा को भगा ले जाने के आरोप में 2 पर मुकदमा

चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रतनुपुर बाजार स्थित एक निजी विद्यालय के कक्षा 7 में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर दो युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि रतनुपुर बाजार स्थित एक निजी विद्यालय में मेरी नाबालिग बेटी कक्षा 7 की छात्रा है। घटना 15 फरवरी की है। वह विद्यालय पढ़ने गई थी। वापस घर नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गई। जानकारी मिली कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेहड़ा गांव निवासी प्रवीण निषाद पुत्र बच्चन व अरविंद यादव पता अज्ञात उसको बहला फुसलाकर भगा ले गए हैं। पुलिस तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।



0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم