जौनपुर। सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग स्थित (ओवरब्रिज के नीचे) श्री मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मंदिर का 41वां दो दिवसीय श्रृंगार उत्सव सुनिश्चित हो गया है। प्रथम दिन 26 फरवरी दिन बुधवार की सुबह 12 बजे से रामचरित मानस का पाठ का शुभारम्भ होगा। द्वितीय दिन यानी 27 फरवरी दिन गुरूवार को दोपहर 1 बजे से हवन-पूजन के बाद महाप्रसाद (भण्डारा) वितरण होगा। सायं 7 बजे से रात 11 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम होगा जहां प्रख्यात गायिका अलका झा, एक्टर जितेंद्र झा सहित उनकी टीम द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी।
Jaunpur : मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 41वां श्रृंगार 26 से
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق