जौनपुर। नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रॉसिंग के निकट ओवरब्रिज के समीप स्थित श्री मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली मंदिर का 41वां वार्षिक 2 दिवसीय स्थापना दिवस एवं भव्य श्रंगारोत्सव गुरुवार को सायंकाल बड़े धूमधाम से विशाल भण्डारे के साथ हुआ। इस मौके पर मां काली का भव्य श्रंगार एवं मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया जिसमें मां का रूप अलौकिक दिखाई दे रहा था। मां काली के दर्शन हेतु सुबह से लेकर देर रात तक दर्शनार्थियों को तांता लगा रहा। सायं मंदिर पर हवन पूजन एवं पूर्णाहूति में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर मंदिर के प्रबन्धक पुजारी भगवती सिंह वागीश ने बताया कि काली कलयुग की अधिष्ठाती पराशक्ति है। कलयुग में मां काली श्रृंगार पर दर्शन-पूजन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। इस मंदिर की स्थापना सन् 1984 महाशिवरात्रि के दिन किया गया था। दक्षिणा काली मन्दिर पर आये हुये सैकड़ों लोगों ने भण्डारे में महाप्रसाद ग्रहण किया। सायंकाल भजन संध्या का शुभारम्भ मंदिर के पुजारी भगवती सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, डॉ. क्षितिज शर्मा, सपा के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बैंक महाप्रबंधक विजेंद्र सिंह, वरिष्ठ सर्जन डॉ. लाल बहादुर सिद्धार्थ, सपा नेता अजय त्रिपाठी व मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. उत्तम गुप्ता ने सभी गायक कलाकारों को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। भजन संध्या में मुंबई से आयी प्रसिद्ध गायिका अलका झा ने जय काली, जय काली कलकत्ते वाली तोरे धमवा में बलमा मोर... एवं बम-बम बोल रहा है काशी... गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक्टर व गायक जितेंद्र झा ने एक से एक देवी गाकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया और लोगों को खूब नचाया। गायक आशीष पाठक अमृत के गीतों पर दर्शक खूब झूमे। राजकुमार सिकंदर जौनपुरिया द्वारा कृष्ण-सुदामा की झांकी देख दर्शक भाव-विभोर हो गए। गहना कोठी फर्म द्वारा काली मंदिर पर आये हुए सभी श्रद्धालुओं को बुनिया का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर डॉ. बृजेश कनौजिया, भाजपा जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, ब्रह्मेश शुक्ला, संतोष सिंह, संतोष त्रिपाठी, सोमेश्वर, डॉ. उत्तम गुप्ता, डॉ. संजीव पांडे, डॉ. विकाश सिंह, डॉ. पीयूष श्रीवास्तव, ओम प्रकाश जायसवाल, अभिनव मिश्रा एडवोकेट, संकठा प्रसाद पांडेय, पत्रकार संजय अस्थाना, दीपक उपाध्याय, सुधाकर शुक्ला, शुभांशु जायसवाल, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, भानू मौर्य, दल श्रृंगार विश्वकर्मा, अमित निगम, विक्रम गुप्ता, जयप्रकाश चतुर्वेदी व रामपाल विश्वकर्मा उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन मोहित उपाध्याय ने किया। आये हुए लोगों का स्वागत सर्वेश सिंह सोनू व आभार वन्देश कुमार सिंह ने वक्त किया।
Jaunpur : श्री मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मंदिर का 41वां वार्षिक श्रृंगारोत्सव सम्पन्न
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق