Jaunpur : ​डीएम ने की कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक हुई जहां उन्होंने समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि व्यापार कर में प्रवर्तन कार्य बहुत कम हुआ है, उसे बढ़ाया जाय। व्यापार कर में लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति कम होने पर नाराजगी व्यक्ति किया और खनन विभाग की समीक्षा करते हुए पाया कि 40 भट्ठों द्वारा रॉयल्टी जमा नहीं की गई है जिसे शत-प्रतिशत जमा कराने के निर्देश दिये। साथ ही निर्देश दिए कि जिस दिन बैनामे हो, क्रेता को उसी दिन बैनामे की कॉपी उपलब्ध करा दिया जाय। इस दौरान उन्होंने मुकदमों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि अभियान चलाकर पुराने वादों को निस्तारित किया जाय। इस अवसर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व अजय अंबष्ट सहित उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदार, नायब तहसीलदारगण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم