विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पतौरा में शुक्रवार की दोपहर एक महिला के निजी जमीन में जबरन बिजली का पोल गाड़ने का मामला सामने आया है। जब जमीन मालकिन नीलम देवी पत्नी रविश यादव ने इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया।आरोप है कि महिला घर पर अकेली थी। महादेव यादव आदि के साथ ट्रैक्टर लेकर बिजली का पोल लगाने लगे। मना किया तो उक्त लोगों ने गालियां देते हुए लात घुसो से मारने लगे। मारपीट के दौरान महिला का प्राइवेट पार्ट को भी नोच रहे थे। बचाव में पहुंची विभा को मारने-पीटने लगे जिससे गंभीर चोटें आ गईं। जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी।
बिजली पोल लगाने के दौरान महिला के साथ हाथ पकड़कर खींचने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पीड़िता नीलम देवी ने स्थानीय थाने में पांच लोगों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
إرسال تعليق