जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा मय हमराह महाशिवरात्रि त्यौहार शांति व्यवस्था ड्यूटी, यातायात डयूटी में मामूर थे कि मुखबीर द्वारा सूचना दी गई कि एक महिला जो उ.प्र. पुलिस विभाग के उ.नि. की वर्दी पहनकर आने जाने वाले राहगीरों पर रोब दिखा रही है। पुलिस टीम द्वारा रामपुर चौकी गांव जाने वाले रोड पर महिला को रोककर पूछताछ किया गया। पहने हुए वर्दी व चाल ढाल से पुलिस न लगने पर पूछताछ किया गया तो अपना नाम नूरजहां पुत्री अली शेर खां निवासी ग्राम जगदीशपुर पोस्ट कटरा गुलाब सिंह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ उम्र तकरीबन 50 वर्ष बतायी तथा अपनी गलती की बार-बार माफी मागने लगी जिसे नियमानुसार गिरफ्तार कर उचित धाराओ में थाना स्थानीय पर मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने महिला के पास से एक उ.प्र. पुलिस का लेदर बेल्ट मय चपरास लगा हुआ, दोनों कंधा फ्लैप दो स्टार मय उ.प्र.पु. बैज लगा हुआ, एक लाइनयार्ड मय सिटी, मोनोग्राम उ.प्र. रा.पी. कैप उ.प्र. पुलिस का गोल्डेन चिन्ह लगा हुआ। जूती ग्रे कलर की, फूलहार(मोजा स्क्रीन कलर) रेक्सीन कपड़े एक लाल रंग का पर्स जिसमें रु. 550 नकद बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल विनोद कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना मुंगराबादशाहपुर, निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार यादव, हे.का. रामचन्दर सिंह, म.का. विनीता शुक्ला रही।
Jaunpur : दारोग़ा की वर्दी पहनकर घूम रही महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق