मनेछा कप सीजन-2 रूल आउट क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न
समीर कम्पनी जौनपुर विजेता एवं शिव इलेवन खेतासराय उपविजेताखेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम मनेछा में मनेछा कप सीजन-2 रूल आउट क्रिकेट टूर्नामेंट समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुहम्मद आजम खान के हाथों सम्पन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मुकाबला शिव इलेवन खेतासराय और समीर कम्पनी जौनपुर के बीच खेला गया। शिव इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 7 ओवरों में 36 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में समीर कम्पनी ने 20 गेंदों में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। फाइनल मैच में वैभव ने अकेले 18 रन बनाकर "मैन ऑफ द मैच" का खिताब अपने नाम किया। वहीं समीर एंड कंपनी के पवन ने पूरे मैच में 7 विकेट लेने के साथ 5 रन बनाकर "मैन ऑफ द सीरीज" का खिताब जीता। खिलाड़ियों की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए श्री खान ने कहा कि खिलाड़ियों ने जिस तरह अपने हुनर का प्रदर्शन किया, वह काबिले तारीफ था। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल खेला हैा। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में युवा खेल के क्षेत्र में और सुधार करेंगे और अपने परिवार के साथ देश का भी नाम रोशन करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि "खेल से लोगों में मोहब्बत पैदा होती है और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। खेल दिलों की दूरियां मिटाकर समाज में एकता और सौहार्द स्थापित करता है। खेल से इंसान शारीरिक रूप से मजबूत बनता है, इसलिए युवाओं को खेल के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देना चाहिए। समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए शिक्षा बेहद ज़रूरी है। नौ जवान समय को व्यर्थ न गंवाएं बल्कि अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए मेहनत करें और अपने लक्ष्य को पाने के लिए संघर्ष करें। निश्चित रूप से सफलता आपके कदम चूमेगी।" विजेता और उपविजेता टीमों को साइकिल, ट्रॉफी सहित अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मैच में तालीब शेख और फरदीन खान ने कमेंट्री की। वहीं अंपायरिंग की जिम्मेदारी अब्दुल रहमान, आरिज़ और समीउल्लाह ने निभाई। इस अवसर पर सिराज अहमद प्रधान, मुहम्मद आदिल, लुकमान, मुहम्मद आसिफ, नोुमान, शहमा, अब्दुल्लाह, सकलैन, इमरान, अहमद, सलमान सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अन्त में मैच के संयोजक मुहम्मद साकिब और हुजैफा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।
إرسال تعليق