गौराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के चोरसंड में 19 फरवरी दिन बुधवार को विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया है। दंगल कमेटी के संरक्षक चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर और व्यवस्थापक मो. जैद सिद्दीकी हिटलर ने बताया कि इस कुश्ती दंगल में जिले और प्रदेश के साथ ही जम्मू कश्मीर और नेपाल के मशहूर पहलवान भाग लेंगे।
Jaunpur : चोरसंड में होगा विराट कुश्ती दंगल
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق