Jaunpur : ​जनसुनवाई एप पर गलत सूचना देकर निस्तारण करने का आरोप

अतिक्रमण हटाने के बजाय पीड़ित की बाउंड्री बिना किसी आदेश के बुलडोजर से गिराया
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुम्बुलपुर गांव में एक सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने के लिए दिए गए प्रार्थना-पत्र पर कार्रवाई के नाम पर लेखपाल ने प्रार्थी की निजी जमीन पर बिना नोटिस दिए बिना किसी न्यायालय के आदेश पर बुलडोजर चलवा दिया। इससे पीड़ित ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत किया जिस पर लेखपाल द्वारा गलत रिपोर्ट लगाकर गुमराह करने का प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना-पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। उक्त गांव निवासी जुबेर अहमद ने बताया कि उसने गाटा संख्या 105 व 106 पर सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण हटाने के लिए समाधान दिवस पर प्रार्थना-पत्र देकर अतिक्रमण हटवाना चाह रहा थे। आरोप है कि हल्का लेखपाल ने शिकायत की अनदेखी करते हुए क्षणिक लाभ के उसकी निजी जमीन गाटा संख्या 107 को निशाना बना दिया। बिना किसी सूचना या नोटिस के, जमीन पर जेसीबी चलवा दिया जिससे भारी नुकसान हुआ जबकि रास्ते पर समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो रहा है। पीड़ित ने जब आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई तो लेखपाल ने वहां भी गलत रिपोर्ट प्रेषित कर मामले को गुमराह करने की कोशिश की और मामले को फर्जी ढंग से निस्तारण कर दिया। पीड़ित ने इस अन्याय के खिलाफ जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। जिलाधिकारी से जांच के लिए गुहार लगाने के साथ-साथ प्रार्थी ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और नुकसान की भरपाई की मांग की है। घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और लोग प्रशासन से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।


0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم