गौराबादशाहपुर, जौनपुर। कस्बे में मंगलवार को लगे वार्षिक महासेल मेला में खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। इस महासेल मेला में जनरल आइटम्स के साथ ही कपड़े, रेडीमेड कपड़े, ऊन व ऊनी वस्त्र, जूता चप्पल, बैग, पर्स, स्कूल बैग अन्य सामान की दुकानें दुकानदार पटरी पर लगाये। जहां विशेष छूट का लाभ लेने ग्राहकों की भीड़ लगी रही। व्यापार मंडल के अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह ने बताया कि यह महासेल मेला पिछले वर्ष से शुरू हुआ था। जो प्रत्येक वर्ष 25 फरवरी को कस्बे में लगता रहेगा।
Jaunpur : गौराबादशाहपुर में लगा महासेल मेला
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق