Jaunpur : वर्तमान युग, डिजिटल युग है: एनएन पाठक

जौनपुर। वर्तमान युग, डिजिटल युग है। पहले लाइब्रेरी में किताबों को पढ़ने के लिये हम लोग जाते थे। अब लाइब्रेरी इंटरनेट पर ही उपलब्ध हैं। ऐसे में साइबर इंस्टिट्यूट का नया स्वरूप डिजिटल लाइब्रेरी के रूप में छात्रों को कैरियर बनाने में अत्यधिक सहायता करेगा। उक्त बातें रिटायर्ड जेलर नगेन्द्र नाथ पाठक ने नगर के मियांपुर में स्थित साइबर इंस्टीट्यूट पर डिजिटल लाइब्रेरी के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित बच्चों को सम्बोधित करते हुये कही।साथ ही आगे कहा कि यही उम्र अपने भविष्य को सवारने की है तो इसमें पूरे मनोयोग से लग जाओ। इसी क्रम में संस्था के प्रबंधक राजीव पाठक ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिये माहौल सबसे जरूरी होता है। ऐसे में इंस्टिट्यूट के बच्चों को अपने पढ़ाई के लिये उचित वातावरण उपलब्ध कराने के लिये साइबर प्रतिबद्ध है। इसके पहले संस्था की सीएमडी विजय लक्ष्मी ने पूजन-अर्चन करके कार्यक्रम की शुरुआत किया। इस अवसर पर रश्मि पाठक, मंगल चौहान, अनुज पटेल, अंजली यादव, शुभांशू, प्रियांशी सहित तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم