Jaunpur : ​विधायक ने दो सब स्टेशनों की स्थापना के लिये ऊर्जा मंत्री को सौंपा पत्र

सुइथाकला, जौनपुर। बुधवार को विधायक रमेश सिंह ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से लखनऊ में मुलाकात कर सारी जहांगीर पट्टी एवं भगासा 2 स्थानों पर 33/11 केवीए क्षमता वाले 2 नये विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना की मांग की और इसी के साथ ही विद्युत उपकेन्द्र पिलकिछा में पहले से लगे 5 व 8 एमवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाकर 10 एमवीए करने की भी मांग की। विधायक ने कहा कि ऐसा कर देने से आने वाले दशकों के लिये बिजली की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शाहगंज से सुइथाकला के लिये जो विद्युत लाइन जाती है वह लगभग 40 किमी लम्बी विद्युत लाइन है जिसके कारण विद्युत हानि होती है जहां एक ओर समय के साथ बढ़ती जनसंख्या के कारण उपभोक्ताओं के बढ़ने से बिजली की खपत बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर ओवरलोडिंग क़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। इस स्थिति को देखते हुए अब सुइथाकला क्षेत्र में दो नये विद्युत उपकेंद्रों का स्थापित किया जाना समय की जरूरत है जिसके लिये सारी जहांगीर पट्टी और भगासा में भूमि भी चिन्हित कर ली गई है। श्री सिंह ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से बुधवार को लखनऊ में मुलाकात कर उनको मांग पत्र सौंपा और उनकी इस मांग पर जल्द ही सकारात्मक कदम उठाने का ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन दिया है जिससे क्षेत्रवासियों को जल्द ही बिजली आपूर्ति में सुधार की सौगात मिल सकती है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم