Jaunpur : ​अंतिम स्नान पर श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के द्वारा महाशिवरात्रि पर्व से एक दिन पूर्व जेसीज चौराहा पर बनाये गये स्वागत शिविर और मछलीशहर बस स्टेशन पर प्रयागराज महाकुम्भ में जाने वाले श्रद्वालुओं को फल, बिस्कुट, पानी इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए कहा कि महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत श्रद्धालुओं हेतु जो भी व्यवस्था की गयी थी वह आज भी जारी है। महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर भी श्रद्धालुओं हेतु सूक्ष्म जलपान, सुगमता पूर्वक यातायात व्यवस्था, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल, ज्योति श्रीवास्तव, प्रीती श्रीवास्तव, सोनी जायसवाल, अन्जना सिंह, सुधा श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم