Jaunpur : ​युवाओं की एकता ही राष्ट्र की उन्नति: हेमंत तिवारी

मोहम्मद हसन के एनएसएस के छात्रों ने निकाली रैली
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन मंगलवार को एनएसएस के छात्र छात्राओं ने रैली निकाली। अतिथियों ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि मान्यता प्राप्त समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने स्वास्थ्य जागरूकता और मानसिक सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत राष्ट्र की एकता और अखंडता हमें मजबूती प्रदान करती है। उन्होंने छात्रों को देशसेवा के प्रति निष्ठावान बनने की प्रेरणा दी।
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. कमर अब्बास ने गंभीर बीमारियों से बचाव पर जोर दिया। डॉ. हैदर अब्बास एवं डॉ. अंबर खान ने अलग-अलग बीमारियों के बचाव के प्रति जागरूक किया एवं उन्होंने तनाव से दूर रहकर शिक्षा प्राप्त करने की वकालत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमपी सिंह ने की। कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) हमें समाज में जागरूकता फैलाने, असहायों की मदद करने और राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देती है। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय कार्य समिति के सदस्य डॉ. जगदीश दीक्षित और प्रो. नलिन कुमार मिश्र ने छात्राओं को टिप्स दिए।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। संचालन अहमद अब्बास खान ने किया। राकेश कुमार बिंद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डालिम्स सनबीम डायरेक्टर जरिया, प्रधान जगदंबा प्रसाद वर्मा, डीएलएड प्रभारी आरपी सिंह, डॉ. जीवन यादव, डॉ. राकेश कुमार बिंद, डॉ. विवेक विक्रम, डॉ. नीलेश सिंह, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. प्रेमलता गिरी, डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव, डॉ. अंकिता श्रीवास्तव, प्रवीण यादव, मोहम्मद जैश, सुमित सिंह, हर्ष, खुशी, स्नेहा, श्रेय्या, आंचल, एकता अन्य स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।


0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم