बिपिन सैनी
पचहटियां, जौनपुर। आगामी 26 फरवरी दिन बुधवार को बाबा मुक्ति धाम रामघाट पर विशाल भंडारे का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को तैयारी बैठक की गई। इस आशय की जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक (अध्यक्ष) सूरज चौहान ने बताया कि नगर क्षेत्र भ्रमण के दौरान शिव बारात रामघाट पहुंचेगी। बारात में आये सभी अतिथियों का स्वागत की व्यवस्था की जाएगी। शिवरात्रि की शाम को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों में भंडारे का प्रसाद वितरण किया जाएगा। बैठक में सूरज चौहान अध्यक्ष, रतन सिंह चौहान पूर्व प्रधान, अनंत यादव, प्रेमचंद चौहान, संजय चौहान, राजित चौहान, किशन चौहान, रामबदन चौहान, सूरज उर्फ फूलारी चौहान, मदन चौहान, साजन शर्मा, वीरेंद्र चौहान, गोरख भारती, राहुल चौहान, श्याम भजन चौहान, वीर चौहान, आकाश चौहान, अंकुर चौहान, करन चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।Jaunpur : महाशिवरात्रि पर विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق