Jaunpur : ​महाशिवरात्रि को लेकर डीएम-एसपी ने त्रिलोचन महादेव मंदिर का लिया जायजा

अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ऐतिहासिक मंदिर त्रिलोचन महादेव परिसर में पहुंचकर डीएम व एसपी ने जायजा लिया। साथ ही मौजूद सभी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। श्रद्धालुओं की भीड़ लाखों में होने की सम्भावना है, इसलिए कही भी कोई कमी नहीं होनी चाहिए। हर नाके पर बेरिकेडिंग और चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा, तालाब में दो नाव और गोताखोर की व्यवस्था, पार्किंग स्थल की व्यवस्था डाक्टर टीम की दो कैम्प सभी दवाओं के साथ मौजूद रहेंगे। बिजली विभाग के अधिकारीयों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि 25 व 26 फरवरी को बिजली लगातार चलना चाहिए। यहां से 5 किलोमीटर दूर तक बिजली व्यवस्थित होनी चाहिए अर्थात तार लटका न हो, लूज न हो, जोड़ कमजोर नहीं होनी चाहिए। सब चेक कर लिजिए कोई फाल्ट नहीं होना चाहिए।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दो प्लाटून सीआरपीएफ की भी व्यवस्था किया गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर की व्यवस्था से कम व्यवस्था यहां नहीं रहेगा। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष रविशंकर सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा, मण्डल अध्यक्ष पंकज सिंह, गुरू गोपाल सिंह, माला सिंह, चन्दन सेठ, मुरलीधर गिरी, सोनू गिरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم