जौनपुर। नगर के मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन का आयोजन डॉ. अबू मोहम्मद आई.टी.आई. परिसर में संपन्न हुआ। आरपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के प्रथम चरण में मुख्य अतिथि डॉ. अनुराग मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रभाकर सिंह, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव उपस्थित रहे। द्वितीय चरण के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुजीत शुक्ला और विशिष्ट अतिथि सहायक ब्यूरो चीफ रुद्र प्रताप सिंह थे। इसके अतिरिक्त कृष्णा हार्ट केयर के चिकित्सा हड्डी विशेषज्ञ डॉ. राबिन सिंह ने भी स्वास्थ्य एवं फिटनेस के महत्व पर विचार साझा किया। अतिथियों ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में देश सेवा, सामाजिक उत्तरदायित्व और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का एक सशक्त माध्यम है। NSS के माध्यम से विद्यार्थी न केवल समाजसेवा की भावना को आत्मसात करते हैं, बल्कि वे शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से भी सशक्त होते हैं। कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास खान ने किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने सरस्वती वंदना और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जिससे समूचे वातावरण में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ। इस दौरान सभी अतिथियों का बुकें, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ. जीवन यादव, डीएलएड प्रभारी आर.पी. सिंह, डॉ. ममता सिंह, डॉ अनिरुद्ध सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश बिंद, डॉ. विवेक विक्रम सिंह, डॉ. नीलेश सिंह, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. प्रेमलता गिरी, डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव, डॉ. अंकिता श्रीवास्तव, प्रवीण यादव सहित तमाम शिक्षाविद् एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा सुमित, हर्ष, आंचल, स्नेहा, श्रेय्या, खुशी, एकता, राजन, अंशुमान सहित सैकड़ों स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अंत में अतिथियों ने युवाओं से समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि NSS जैसी योजनाएँ विद्यार्थियों को समाज के प्रति जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देती हैं।
Jaunpur : एनएसएस से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है: डॉ रोबिन सिंह
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق