जौनपुर। नगर के सिटी रेलवे स्टेशन के निकट कबीर मठ स्थित सैदनपुर कालोनी में पूर्व प्रधानाध्यापिका मीरा श्रीवास्तव 68 वर्ष पत्नी रमेश चन्द्र श्रीवास्तव के गले से बदमाशों ने सोने का चेन छीन लिया। इसके बाद बदमाश फरार हो गये जो जाते समय रोकने का प्रयास करने पर रमेश चन्द्र श्रीवास्तव पर गोली चला दी। गोली उन्हें न लगकर पड़ोसी विजय चौरसिया के पेट से छूकर निकल गयी जिससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़े। इस पर मोहल्लेवासियों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी जिन्होंने पुलिस को सूचना दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिसिया छानबीन चल रही थी।
Jaunpur : महिला के गले से चेन खींचकर बदमाश हुये फरार
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق