Jaunpur : ​प्रोजेक्ट अमृत: 'स्वच्छ जल-स्वच्छ मन' का हुआ आयोजन

सन्त निरंकारी मिशन ने राम घाट पर की सफाई
जौनपुर। संत निरंकारी मिशन की सेवा भावना और मानव कल्याण के संकल्प को साकार करने हेतु 'प्रोजेक्ट अमृत' के अंतर्गत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन, परियोजना के तृतीय चरण को साकार रूप देने के लिए गोमती नदी के तट राम घाट पर सफाई कार्य किया जिसका शुभारम्भ इन्द्रनन्दन सिंह नगर मजिस्ट्रेट ने किया। देखा गया कि प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक सैकड़ों सेवादारों व श्रद्धालुओं ने महात्मा श्याम लाल साहू संयोजक व अमरनाथ विश्वकर्मा क्षेत्रीय संचालक के संयुक्त नेतृत्व में सफाई का कार्य किया। इसके अलावा प्रोजेक्ट अमृत परियोजना के तहत जौनपुर जोन के 43 शाखाओं में अलग-अलग जगह नदी, घाट, तालाबों पर सभी शाखाओं के मुखी महात्मा, संचालक, शिक्षक सहित सेवादल के भाई-बहन व संगत के महात्मा अभियान में सम्मिलित होकर सफाई का कार्य किये। शाहगंज क्षेत्र का नेतृत्व क्षेत्रीय संचालक राजेश प्रजापति ने किया। उक्त अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।


0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم