बदलापुर में आधे किलोमीटर के के एरिया में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में आधा दर्जन की मौत, दर्जनों घायल। Sanchar Setu





जौनपुर काशी से अयोध्या जा रही बस और ट्रक में जोरदार टक्कर से 3 की मौत 5 घायल।
रियाजुल हक़ 
जौनपुर। काशी से अयोध्या जा रही बस और ट्रक की जोरदार टक्कर 5 घायल 3 की मौत सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी जौनपुर जिले के बदलापुर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह घटना  आज बृहस्पतिवार भोर की बताई जा रही है बृहस्पतिवर की भोर में आज दो घटना सामने आई है जिसमें डबल डेकर बस और ट्रक की भिड़ंत हुई है और आधे किलामीटर दूर दूसरी घटना में एक टाटा सूमो और अज्ञात वाहन की भिड़ंत हुई है जिसमें बस यात्री और टाटा सूमो के यात्री कुल मिलाकर कुल 8 घायल है और 5 मौत  हुई है।
जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मरने वालों की संख्या ज्यादा है और घायलों का भी आंकड़ा दो दर्जन से ऊपर बताया जा रहा है।


0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم