सोनू गुप्ता
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र रसवादिया और परशुपुर के प्राथमिक विद्यालय से रसोई का बर्तन, चूल्हा समेत सिलेंडर के साथ पंचायत भवन के सामने लगे सबरसेबुल को अब चोरों ने बीते 17 फरवरी 2025 की रात पाइप काट कर उठा ले गए थे जिसकी लिखित सूचना थाने एवं चौकी पर दी गई। 12 दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा अभी तक मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया जिससे पीड़ित परेशान है। अध्यापकों ने यह भी बताया कि इसके पहले दो बार विद्यालय से चोरी हुआ था जिसकी शिकायत हम लोगों ने लिखित रूप से थाने पर प्रार्थना पत्र दिया था। उस प्रार्थना पत्र पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।प्रधान प्रतिनिधि शैलेश यादव ने कहा कि पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर आया। अभी तक न सामान का और न ही चोरों का कुछ अतापता चल पाया। चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। इस संदर्भ में दूरभाष के माध्यम से पूछने पर थानाध्यक्ष देवानंद रजक ने बताया कि कुछ समान मिला है। बाकी प्रयास किया जा रहा है।
إرسال تعليق