जौनपुर। नेवढ़िया थाने की पुलिस ने जलालपुर हाईवे चौराहे से दो 25-25 हजार रुपए के 2 ईनामिया अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। नेवढ़िया थाने पर पंजीकृत मु.अ.सं. 92, 24 धारा 363, 366, 120बी भादवि व 3, 5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 से सम्बन्धित अभियुक्तगण मुस्लिम मण्डल पुत्र नाम कबीरूद्दीन उर्फ तमींरूद्दीन उर्फ बोगला मण्डल और मीना बीबी पत्नी मुस्लिम मण्डल निवासी गण काटाकोल जीपी मोहना थाना कुमारगंज जिला दक्षिणी दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) की गिरफ्तारी के लिए एसपी जौनपुर द्वारा 25-25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था, जिसके क्रम में गिरफ्तारी के लिए थाना स्थानीय पर टीम गठित की गयी थी। टीम द्वारा ईनामिया अपराधियों को मुखबिर की सूचना पर जलालपुर हाईवे चौराहे से 200 मीटर आगे जौनपुर की तरफ जाने वाली हाईवे पर सोमवार को समय करीब 7 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया।
Jaunpur : 25-25 हजार रुपए के 2 ईनामिया अपराधी गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق