मड़ियाहूं, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मडियाहूं गिरेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में मड़ियाहूं पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को 50 किग्रा गांजा व एक स्वीफ्ट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 8/20/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप सिंह पुत्र छागुर सिंह निवासी ग्राम हथेरा थाना नेवढ़िया बताया गया जिसे चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सन्तोष यादव, का0 जागेश्वर सिंह, का0 नितीश कुमार, हे0का0 इमरोजा खान, का0 शिवम गुप्ता शामिल रहे।
Jaunpur : मड़ियाहूं पुलिस ने 50 किलो गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق