जौनपुर। कायस्थ समाज के होली मिलन समारोह, शपथ ग्रहण समारोह 23 मार्च रविवार शाम को सिद्धार्थ उपवन में आयोजित किया गया है। जिसमें वाराणसी कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव का आगमन शाम को हो रहा है। विधायक जी के जौनपुर आगमन पर लाइन बाजार डाक बंगले चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं, कायस्थ समाज के लोगो द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा। उसके बाद विधायक जी डाक बंगले पर लोगो से मुलाकात करने के बाद सिद्धार्थ उपवन में कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त रात्रि में वाराणसी प्रस्थान करेंगे। उक्त आशय की जानकारी राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट एवं विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार ने दिया।
Jaunpur News : वाराणसी कैंट विधायक सौरभ का आगमन 23 को
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق