Jaunpur News : ​ओलंदगंज में मोबाइल शॉप से हुई चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार

जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने ओलंदगंज के एक मोबाइल शॉप में हुए चोरी का पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 15 मोबाइल और चोरी में प्रयोग किए गए उपकरण बरामद किए गए। गुरुवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि यह ब्लाइंड केस था। इसका खुलासा करने में शहर कोतवाली पुलिस टीम ने बड़ी मेहनत की है। इसके पूर्व में हुए चोरियों को एनालिसिस करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने भंडारी स्टेशन के पास रसूलाबाद मोहल्ले से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अंजय कुशवाहा उर्फ रंजय पुत्र कपिल देव महतो निवासी बिशुनपुर कस्बा टोला थाना झरोखर, अनीश कुशवाहा पुत्र कामेश्वर महतो निवासी महूआई थाना घोड़ासहन, मोहम्मद अमानुल्लाह पुत्र मोहम्मद हुसैन उर्फ मशीन दीवान निवासी दर्जी मोहल्ला वार्ड नंबर 11 थाना घोड़ासहन तीनों जिला पूर्वी चंपारण बिहार के निवासी है। एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि ओलंदगंज स्थित एक मोबाइल शॉप से आरोपियों ने 11 मार्च की रात शटर काटकर मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से चोरी के फोन समेत लोहे का कटर, पेचकस, पिट्ठू बैग बरामद किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा, एसआई सुनील यादव, राम प्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह, अमित कुमार सिंह, सिपाही विनय सिंह, विजय प्रकाश रहे। एसपी सिटी ने शहर कोतवाली पुलिस टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم