Jaunpur News : एक वारंटी अभियुक्त को चंदवक पुलिस ने किया अरेस्ट
byटीम संचार सेतु-
0
जौनपुर। चंदवक पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह के निर्देश के क्रम में एसआई सीताराम मय हमराह के द्वारा मु.नं. 219/16 धारा 504, 419 भादवि न्यायिक एसीजेएम प्रथम रमेश विश्वकर्मा निवासी परसौडी थाना चन्दवक को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
إرسال تعليق