Jaunpur News : ​पत्रकार हत्या के विरोध में जौनपुर प्रेस क्लब बदलापुर ने दिया ज्ञापन

बदलापुर, जौनपुर। जनपद सीतापुर में पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की हुई निर्मम हत्या के विरोध में जौनपुर प्रेस क्लब के तहसील इकाई बदलापुर ने महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार बदलापुर को सौंपा। अध्यक्ष हुब लाल यादव और जिला महामंत्री आशीष पांडेय के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार राकेश कुमार को सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए शीघ्र गिरफतारी की मांग की गयी। साथ ही मृत पत्रकार के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और 1 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की भी मांग की गयी। ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा की उच्च स्तरीय गठन के साथ पत्रकार सुरक्षा कानून और उनके ऊपर फर्जी मुकदमे एससी/एसटी जैसे कई उत्पीड़न के मामले को त्वरित निस्तारण हेतु प्रत्येक जिले में पत्रकार सुरक्षा अधिकारी की तैनाती किए जाने की मांग की गयी। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष हुबलाल यादव, राजकमल मिश्रा, रामजतन यादव, कुलदीप विश्वकर्मा, भानु प्रताप, अभिषेक यादव, शुभम यादव, पंकज विन्द, अनिल कुमार, बबलू सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم