जफराबाद, जौनपुर। नगर पंचायत जफराबाद के सभासदों ने जिलाधिकारी जौनपुर डॉ. दिनेश चंद्र को पत्र देकर जफराबाद नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत में पूरी तरह से मनमानी ढंग से कार्य कराया जा रहा है तथा भ्रष्टाचार भारी पैमाने पर व्याप्त है और जब किसी भी वार्ड का सभासद अपने वार्ड में काम कराने के लिए कहते हैं तो सिर्फ सभासदों को अश्वासन दिया जाता है। सभासदों ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि साफ-सफाई से लेकर चूना, मच्छर मारने की दवा का छिड़काव सहित कोई भी काम सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। जफराबाद नगर पंचायत के सभासद परवेज कुरैशी ने बताया कि नगर में व्याप्त भ्रष्टाचार का बोलबाला है क्षेत्रीय जनता को भी असुविधा हो रही है। सभासद दिलशाद अहमद का कहना है कि अधिशासी अधिकारी का यहां पर अटैचमेंट है यहां पर वह अतिरिक्त चार्ज देखते हैं क्योंकि वह मछलीशहर के अधिशासी अधिकारी हैं। सप्ताह में दो बार उनको यहां आना है। कभी आते हैं कभी नहीं भी आते। जब अधिशासी अधिकारी से बोर्ड बैठक के बारे में पूछा गया कि बोर्ड बैठक कब करायी जायेगी? तब अधिशासी अधिकारी ने जवाब देते हुए कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष जब चाहेंगे तब बोर्ड बैठक होगा। सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत कार्यालय में कुछ ऐसे तत्व की नियुक्ति कर दी गई है जो हमेशा मारपीट करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। हम लोगों का कार्यालय में जाना भी दुश्वार हो गया है। जिलाधिकारी को पत्र देने पहुंचे सभासदों में दिलशाद अहमद, परवेज कुरैशी, शाह नियाज अहमद, सभासद प्रतिनिधि विनोद प्रजापति सहित लोग उपस्थित रहे।
Jaunpur News : नगर पंचायत अध्यक्ष, ईओ पर मनमानी ढंग से कार्य कराने का आरोप
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق