खेतासराय। खेतासराय थाना क्षेत्र में मानीकलां हाल्ट स्टेशन के पास मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मां बेटी की मौत के मामले में अलग दर्द देखने को मिला है। प्रेमशीला अपनी तीन वर्षीय बेटी रंजना को कितना प्यार करती थी। बेटी की प्रति उसकी कितनी ममता थी। यह घटना के बाद खुद प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा तो हर कोई अचरज में था। मौत के बाद भी बेटी मां की गोद में दबी रही। दोनों के सिर में ही गंभीर चोट लगा था। शरीर के अन्य किसी हिस्से में चोट नहीं था। पुलिस का मानना है कि रेलवे लाइन पकड़ कर वह मानी कला अपने मायके आ रही थी। पूर्वान्ह 11 बजे के करीब वह असावधानीवश वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। यही कारण था कि हादसे के बाद भी वह अपनी बेटी को दोंनो हाथों से कसकर पकड़े हुई थी। पुलिस का कहना है कि अगर आत्महत्या के उद्देश्य से रेलवे लाइन पर कूदती तो शरीर के कई टुकड़े हो सकते थे। फिलहाल घटना पर पड़े रहस्यों का पर्दा अब तो पुलिसिया जांच के बाद ही खुलासा होगा।
Jaunpur News : मरते दम तक बनी रही बेटी के प्रति ममता
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق