जौनपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुश्री अनीता ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्यमंत्रालय (भारत सरकार) 6 से 14 अप्रैल तक श्री नगर (जम्मू एवं कश्मीर) में प्रदर्शनी में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम के माध्यम से तीसरे लोकसंवर्धन पर्व का आयोजन करने की योजना बना रहा है, जिसमें सम्पूर्ण भारत से कारीगरों, शिल्पकारों और पाक विशेषज्ञों को अपने प्रदर्शन, व्यंजन के लिये आमंत्रित किया गया है।
राष्ट्रीय निगम द्वारा आयोजित किये जा रहे लोकसंवर्धन पर्व में भाग लिये जाने के लिए जौनपुर के इच्छुक कारीगारों, शिल्पकारों और पाक विशेषज्ञ निर्धारित आवेदन प्रारूप कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कलेक्ट्रेट से प्राप्त कर पूरित करते हुए कार्यालय में तीन दिवस में उपलब्ध करायें।Jaunpur News : जौनपुरियों को मौका, कश्मीर में जाइए, अपनी कला दिखाइए
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق