जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने बताया कि निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से जौनपुर के कुल 1961 परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता परखने हेतु डायट में अध्यनरत प्रशिक्षुओं द्वारा प्रथम चरण दिसंबर 2024 में 1245 विद्यालयों एवं द्वितीय चरण फरवरी 2025 में 716 विद्यालयों कुल-1961 में अध्यनरत कक्षा एक व दो के बच्चों का आंकलन कराया गया, जिसमें कुल 1757 विद्यालय निपुण हुए हैं, जो 89.65 फीसदी रहा। यह प्रदेश में प्रथम स्थान रहा है। जनपद प्रयागराज में 1431, सीतापुर में 1313, हरदोई में 1311, गाजीपुर में 1101, कुशीनगर में 1088, बाराबंकी में 1001, फतेहपुर में 990, उन्नाव में 953, सोनभद्र में 934 विद्यालय निपुण हुए है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस सफलता पर जनपद के डायट की पूरी टीम, डीसी ट्रेनिंग समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी, एआरपी, शिक्षण संकुल,अध्यापक एवं शिक्षामित्र को ढेर सारी बधाई दी है।
Jaunpur News : जौनपुर ने निपुण आंकलन में बजाया डंका, प्रदेश में प्रथम
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق