Jaunpur News : ​आईजी वाराणसी ने पुलिसकर्मियों से लगवाई दौड़

जौनपुर। पुलिस महानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी मोहित गुप्ता द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन जौनपुर में शुक्रवार साप्ताहिक परेड की सलामी गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाया गया। इसी क्रम में महोदय द्वारा पुलिस लाइन जौनपुर परिसर, पुलिस मेस, पुलिस कैंटिन, पुलिस बैरक, पुलिस लाइन चिकित्सालय, यातायात कार्यालय, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, गणना कार्यालय, अंगुष्ट छाप कार्यालय, आदेश कक्ष, स्टोर कार्यालय, गार्द रुम, एमटी शाखा व डायल 112 कार्यालय का निरीक्षण कर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान एसपी डॉ. कौस्तुभ, एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव, एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह, सीओ सिटी देवेश सिंह, प्रतिसार निरीक्षक जौनपुर अनुपम सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहें।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم