केराकत, जौनपुर। सोशल मीडिया पर फेमस होने और व्यूज बढ़ाने का जुनून कभी-कभी मुश्किलें खड़ी कर देती है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां एक युवक द्वारा दारोगा की टोपी पहनकर रील बनाया गया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वायरल वीडियो तेरह सेकंड का है। वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है कि युवक दारोगा की टोपी पहनकर चालक के बाएं तरफ वाली सीट पर बैठ कहीं जाते हुए दिखाई दिख रहा है। गाड़ी में "है इश्क की ये आग होगी न कम हम और तुम एक आइटम बम" गाना बज रहा है जिस पर युवक खुद को दारोगा समझते हुए गोली चलाने का इशारा भी कर रहा है। वहीं गाड़ी में बैठा तीसरा युवक वीडियो बना रहा है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वीडियो थानागद्दी चौकी अंतर्गत का बताया जा रहा है। हालांकि अखबार ऐसी किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
Jaunpur News : रील बनाने का जुनून, युवक ने दारोगा की टोपी पहनकर बनाई रील
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق