जफराबाद, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविन्द वर्मा के दिशा निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर आयुष श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में प्र०नि० जय प्रकाश यादव के मार्गदर्शन में उ0नि0 धनुषधारी पाण्डेय मय हमराह हे0का0 तेज बहादुर सिंह, का० राकेश गौड, का0 दीपक दीक्षित ने स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कोल्ड स्टोरेज के पास हुई लूट धारा 309(4), 317(2), 3(5) बीएनएस के वांछित अभियुक्तगण अंकुर चौहान पुत्र शिवानन्द चौहान निवासी कल्याणपुर थाना जफराबाद एवं शनि चौहान पुत्र रामपलट निवासी समोपुर खुर्द थाना जफराबाद को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
Jaunpur News : जफराबाद पुलिस को मिली कामयाबी, दो लूटेरे किये गये गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق