बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बरौली वार्ड में एक सरिया मिस्त्री का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी राजाराम उर्फ गुड्डू गौतम (उम्र करीब 40 वर्ष) सरिया मिस्त्री है। वह सोमवार की शाम बरौली में किसी निमंत्रण में गया था। देर रात वह घर नहीं लौटा परिजन काफ़ी खोजबीन किए तो नहीं मिले जहां मंगलवार की सुबह बरौली कोटेदार के घर के समीप गुड्डू गौतम का शव देखकर किसी ने जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस व मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों और ग्रामीणों में आशंका पैदा हो गई कि शायद किसी ने उसकी हत्या कर शव को यहां फेंक दिया है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं काफ़ी देर तक ग्रामीणों का थाना में जमावड़ा लगा रहा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Jaunpur News : निमंत्रण में गए युवक की मिली लाश, कोहराम
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق