Jaunpur News : ​मुंगरा की बेटी छत्तीसगढ़ में भाजपा से बनी जिला पंचायत अध्यक्ष

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर की बेटी ने छत्तीसगढ़ में अपना दबदबा कायम किया है। वह भाजपा से निर्विरोध जिला बलौदा भाटापार छत्तीसगढ़ की जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गयी है और समूचे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मुंगराबादशाहपुर के मोहल्ला नई बाजार निवासी आकांक्षा जायसवाल के पिता विजेन्द्र जायसवाल नगर में मिठाई के बड़े कारोबारी हैं। साहबगंज मोहल्ले के सिनेमा गली में उनकी मिठाई की बड़ी और प्रसिद्ध दुकान है। उनका विवाह 2010 में छत्तीसगढ़ निवासी अमित उर्फ गोलू जायसवाल से हुई थी। अमित छत्तीसगढ़ में ठेकेदार है।  पंचायत चुनाव में आकांक्षा जायसवाल ने हाथ आजमाया और पहले प्रयास में ही वह जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष की डुगडुगी बजी तो आकांक्षा जायसवाल भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया। शनिवार को हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में आकांक्षा जायसवाल भाजपा से निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दी गई। उनके निर्वाचन की घोषणा होते ही मायके मुंगराबादशाहपुर में जमकर पटाखे फोड़े गए और मिठाइयां बांटी गई। मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि उमरवैश्य, सभासद सौरभ जायसवाल शंटी, सूर्य लाल जायसवाल, विहिप नगर अध्यक्ष जगदम्बा जायसवाल समेत नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم