Jaunpur News : पूर्व गवर्नर दिवंगत जवाहर टण्डन को दी गयी श्रद्धांजलि

जौनपुर। लायन्स क्लब संगठन द्वारा मंडल 321ई के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जवाहर टंडन के आकस्मिक निधन पर शोकसभा कुमुद मदर एण्ड चाइल्ड नर्सिंग होम ताड़तला पर आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता जीएटी एरिया लीडर डा क्षितिज शर्मा ने किया। इस दौरान लायन्स सदस्यों ने उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला जहां वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. क्षितिज शर्मा ने बताया कि 84 वर्षीय जवाहर टंडन का बुधवार को वाराणसी में निधन हो गया। वे समाजसेवी व मृदुभाषी व्यक्ति थे। उन्होंने अपने व्यक्तित्व व कार्यो से समाज व लायनवाद में अपनी अलग पहचान छोड़ी है जिसे हमेशा याद किया जायेगा।
डा. अजीत कपूर ने कहा कि वह उनके रिश्तेदार थे। लायन्स जगत में जवाहर टंडन मील का पत्थर थे और यही कारण है कि उनके निधन ने हर लायन्स को झकझोर कर रख दिया है। टीबी मुक्त भारत अभियान के मंडल चेयरमैन सै मो मुस्तफा ने कहा कि टण्डन जी लायनवाद के एक स्तम्भ रहे। वे महान व्यक्तित्व के धनी, हंसमुख मिजाज़, मधुर भाषी, कुशल वक्ता थे। उन्होंने 1991-92 में लायन्स गवर्नर के रूप में इस मण्डल को कुशल नेतृत्व प्रदान किया था तथा सदैव सक्रीय रहे।
निवर्तमान कैबिनेट सचिव मनीष गुप्ता ने कहा कि वे नेक दिल इंसान थे। किसी के भी साथ कोई भेदभाव नहीं करते थे। उनके आदर्शों को मानना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नपपा दिनेश टण्डन, लायन्स मेन अध्यक्ष संजय केडिया, लायन्स गोमती अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता, डा. मदन मोहन वर्मा, डा. राजेश मौर्य, रामकुमार साहू, नवीन मिश्रा, शत्रुघ्न मौर्य, दिनेश यादव, जितेंद्र कुमार सहित लायन्स मेन, गोमती सूरज, पवन, क्षितिज, रायल व शाहगंज स्टार के सदस्य उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم