धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय बीआरसी सभागार में बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर की उपस्थिति में शिक्षकों व बीआरसी के स्टाफ ने एक—दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली मनाई। बुधवार को बीआरसी सभागार में खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर राजेश वैश्य की उपस्थिति में शिक्षकों एवं बीआरसी के स्टाफ ने एक—दूसरे को अबीर—गुलाल लगाकर होली खेली। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश वैश्य ने भी शिक्षकों के साथ होली खेली तथा लोगों को शांतिप्रिय ढंग से अपने घरों पर भी होली मनाने की अपील किया। इस अवसर पर लाल बहादुर वर्मा, आंनद प्रकाश मौर्य, रविंद्र कुमार, मनोज मौर्य, घनश्याम कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Jaunpur News : बीआरसी सभागार में शिक्षकों ने मनायी होली
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق