जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय हाई स्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 को सकुशल शान्तिपूर्ण और नकलविहीन ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज पहुंचकर परीक्षा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्राचार्य से कुल उपस्थित छात्रों की उपस्थिति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कक्ष, परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि परीक्षा को पारदर्शिता के साथ, नकलविहीन तथा शुचितापूर्ण ढंग से संपादित कराने का दायित्व जिन्हें भी सौंपा गया है वे सभी अपने दायित्वों का निर्वहन सजगता के साथ करेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा अनियमितता क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के नकलविहीन, शुचितापूर्ण संचालन हेतु उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) विधेयक 2024 के अंतर्गत दायित्व में किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने अथवा अनुचित साधनों का प्रयोग करने का प्रयास करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।Jaunpur : परीक्षा केंद्रों का डीएम ने किया निरीक्षण
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق