Jaunpur : ​वाल्थर डिग्री कालेज में चेयरमैन विनोद जायसवाल ने छात्र-छात्राओं को दिया टैबलेट

सोनू गुप्ता
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित वाल्थर डिग्री कालेज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त टैबलेट समारोह के मुख्य अतिथि रामपुर चेयरमैन विनोद जायसवाल ने सभी छात्राओं को प्रदत्त टैबलेट वितरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आप लोगों का परीक्षा है। आप लोग पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पढ़े जिससे अपना प्रदेश आगे बढ़े जो यह टैबलेट दिया जा रहा है। इससे पढ़ाई और अच्छे से करिये जिससे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह जो योजना चलाई जा रही है। पूरी तरह से सफल हो जाए जिससे आप लोग पढ़-लिखकर आगे बढ़े। चेयरमैन विनोद जायसवाल ने वाल्थर डिग्री कॉलेज के प्रबंधक शिवसागर तिवारी का आभार जताते हुये उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अपने कॉलेज के बच्चों के लिए पूरी तरह से तत्पर रहते हैं। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवशंकर दुबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष शरद उपाध्याय, दीनानाथ तिवारी, शिवशंकर गुप्ता, आनंद जायसवाल, अमित चौरसिया सहित तमाम शिक्षक, स्टाप आदि उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم