Jaunpur : ​रमजान पाक का महीना शुरू, बाजार में खरीदारों की उमड़ी भीड़, सजीं दुकानें

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। रमजान पाक का महीना आज रविवार से  शुरू हो गया है। बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। रोजेदारों की खिदमत के लिए दुकानें पूरी तरह से सज गई हैं। शहर के सभी प्रमुख मुस्लिम बाहुल्य इलाकों, इबादतगाहों में खासी चहल-पहल बढ़ गई। सोमवार को दूसरा रोजा है। भोर में सेहरी और शाम को इफ्तार करने वाले लोग एक दिन पहले ही शहर के प्रमुख बाजारों में फल, फ्रूट,  किराना, मेवा, खजूर, दूध फेनी, मिठाई समेत अन्य सामानों की खरीद में जुट गए हैं।
इबादत का यह पवित्र महीना रमजान काफी पाक महीना माना जाता है। पूरे महीने रोजे रखे जाते हैं और खुदा की इबादत की जाती है। चांद दिखने के साथ ही रमजान का महीना शुरू हो जाता है। रमजान में हर दिन सेहरी और इफ्तार का विशेष महत्व होता है।
सूर्योदय से पहले ही लोगों ने अपने अपने घरों में सेहरी करने के बाद रोज़ा रखने की नियत किया। अज़ान के बाद फज्र की नमाज़ अदा किया। मौसम खुशगवार होने की वजह से रोज़ेदारों का पहला दिन काफी अच्छा रहा।
रमज़ान के पहले दिन रविवार होने से शहर और ग्रामीण अंचल की सभी प्रमुख मस्जिदों में नमाज़ अदा करने वालों की अच्छी खासी भीड़ रही। जिले के शाहगंज, खेतासराय कस्बा, मुंगराबादशाहपुर, गौराबादशाहपुर, केराकत, मडियाहूं इलाके में भी रमजान महीने के शुरू होने से चहल-पहल बढ़ गई है।


0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم