Jaunpur : ​तालाब से मछलियां चुरा ले गये चोर, पुलिस जांचपड़ताल में जुटी

बीके सिंह
जफराबाद, जौनपुर। लाइन बाजार क्षेत्र के कुद्दूपुर गांव के शिव मंदिर के पास स्थित पोखरे से मनबढ़ों ने हजारों रुपये की मछली चोरी कर लिया जिसको लेकर मछली पालक ने पुलिस को तहरीर दिया है। पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार कुद्दूपुर गांव निवासी सुजीत सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के शिव मंदिर के पास स्थित पोखरे में उन्होंने मछली पालन करवाया है। हर साल वे उसमें मछलियों छोड़ते रहे हैं परन्तु मछली की संख्या कम होती है। इसके चलते उनके मन में शंका होने लगी।
सुजीत सिंह ने मछली चोरी को रोकने के लिये सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा था। कैमरे की जांच की गयी तो पता चला कि कैमरा पिछले दो दिनों से बन्द कर दिया गया था। उन्होंने मामले में बगल के गांव निवासी 3 लोगों पर द्वारा मछली की चोरी करने की तहरीर दिया है। हालांकि अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।


0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم