राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में मजदूरी का बकाया पैसा मांगने पर मनबढ़ों ने मजदूर को जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी गुलशन कुमार गांव के ही राजगीर मित्री सुरेंद्र के साथ मजदूरी का काम करता है। इधर कई दिनों से मजदूरी का पैसा उसे नहीं मिला था। शनिवार शाम को लगभग 7 बजे गुलशन राजगीर मिस्त्री सुरेंद्र से अपने बकाए मजदूरी के पैसे की मांग किया तो सुरेंद्र भड़क गया और दो अन्य सदस्यों के साथ गुलशन के दरवाजे पर चढ़कर गाली-गलौज देते हुए लाठी-डंडे से उसे मारपीट दिया। पिटाई से गुलशन (30) घायल हो गया। आरोप है कि जाते समय जान से मारने की धमकी भी दिया। प्राथमिक उपचार कराने के बाद घायल गुलशन रविवार को दोपहर थाने पर पहुंचकर तहरीर दिया जिसमें पुलिस ने सुरेंद्र कुमार, शनि कुमार सहित कुल 3 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया।Jaunpur : मनबढ़ों ने युवक को घर पर चढ़कर पीटा
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق